17 अक्टूबर। धनबाद के पुटकी स्थित निजी कोल ट्रांसपोर्ट कम्पनी जीटीएस प्रबंधन की कार्रवाई का विरोध करते हुए चालक व हेल्परों ने गोधर स्थित कार्यालय पर 17 अक्टूबर को प्रदर्शन किया और धरना दिया। चालक व हेल्परों का आरोप है, कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें बेवजह निष्कासित कर दिया है। आंदोलनकारी कर्मियों ने कम्पनी के दफ्तर सह वर्कशॉप के मेन गेट को बंद कर दिया और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप कर दी।
कम्पनी द्वारा निष्कासित ऐसे कर्मियों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा है। सभी विगत 10 माह से बेरोजगार बैठे हैं, और अब आंदोलन कर रहे हैं। कर्मियों ने आरोप लगाया, कि जीटीएस कंपनी 14 साल से काम कर रहे चालक व हेल्परों को निकाल कर दूर दराज के नए लोगों से काम करा रही है। पुराने कर्मी कम्पनी दफ्तर के एक किलोमीटर के दायरे के निवासी हैं। पुराने कर्मियों ने कहा कि कम्पनी निर्धारित घंटे से ज्यादा काम लेती थी। पीएफ भी नहीं कटता था। विरोध करने पर सभी को हटा दिया गया।