राजस्थान के बेरोजगारों ने अहमदाबाद में बेचे दीये, काली दिवाली मनाकर जताया विरोध

0

24 अक्टूबर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में गुजरात में बेरोजगारों का आंदोलन जारी है। पिछले 22 दिनों से ये बेरोजगार गुजरात की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन बेरोजगारों ने काली दिवाली मनायी। बीते शनिवार को धनतेरस के दिन बेरोजगारों ने अहमदाबाद में मिट्टी के दीये भी बेचे थे। इन्होंने विरोध जताने और अपनी मांगों के प्रति ध्यान खींचने के लिए इन दिनों गुजरात को सोच-समझ कर चुना है क्योंकि वहां चुनाव सिर पर आ गए हैं, सारे देश की निगाह इन दिनों गुजरात पर लगी है और मीडिया की मौजूदगी और सक्रियता भी वहां ज्यादा है।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा, कि पिछले साल भी बेरोजगार अपनी माँगों को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे थे। तब भी बेरोजगारों ने काली दिवाली मनाई थी। विदित हो कि बेरोजगारों ने गुजरात के पालनपुर से दांडी यात्रा निकाली थी, जो 15 दिन में अहमदाबाद पहुँची थी। यहाँ पर बेरोजगारों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था। तब पुलिस ने बेरोजगारों को हिरासत में लिया था। इसके बाद इन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया था।

बेरोजगारों की प्रमुख माँगें

# कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40 फीसदी न्यूनतम की बाध्यता में शिथिलता बरती जाए।

#राजकीय ITI कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेशक की भर्ती हो।

# पंचायतीराज जेईएन की भर्ती हो।

Leave a Comment