बेलसोनिका कंपनी के मजदूरों ने काम के दौरान पीठ पर पर्चे लगाकर किया प्रदर्शन

0

17 नवम्बर। हरियाणा के आईएमटी मानेसर स्थित बेलसोनिका कंपनी के मजदूरों ने गुरुवार सुबह की शिफ्ट में काम के दौरान ही प्रदर्शन किया। मजदूरों ने अपनी पीठ पर पर्चा चिपकाकर प्रबंधन से लंबित पड़ी माँगों पर बात करने की माँग की है। मजदूरों का कहना है कि “प्रबंधन ने मजदूरों की अक्टूबर माह की सैलरी में भारी कटौती की है। जिसका कारण प्रबंधक सिस्टम का क्रैश होना बता रहे हैं। प्रबंधन ने अपने सिस्टम के फेल होने का दोष मजदूरों की तनख्वाह में कटौती कर थोप दिया है।” बेलसोनिका यूनियन का आरोप है कि “प्रबंधन ने एकतरफा फैसला करते हुए मजदूरों के वेतन में कटौती करना उचित समझा। इतना ही नहीं प्रबंधन की उकसाने वाली गतिविधियां लगातार जारी हैं। प्रबंधन छंटनी की अपनी मंशा को त्यागने को तैयार नहीं है।”

बेलसोनिका यूनियन से मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे ठेका मजदूरों के ऊपर ठेकेदार द्वारा पर्चा पीठ पर न लगाने का दबाव बनाया जा रहा है, और इस दबाव में न आनेवाले मजदूरों के मोबाइल नंबर और कर्मचारी संख्या नोट की जा रही है। इतना ही नहीं ठेकेदार मजदूरों को धमका रहे हैं। यहाँ तक कि मजदूरों को नौकरी से निकालने की धमकियां भी दी जा रही हैं, जबकि ये ठेका मजदूर भी वेतन में की गई कटौती को वापिस लेने का विरोध यूनियन के साथ मिलकर कर रहे हैं। यूनियन के संगठन सचिव सुनील कुमार ने कहा कि “प्रबंधन द्वारा फैक्ट्री के अंदर की जा रही उकसाने वाली कार्रवाई के विरोध में तथा प्रबंधन के तानाशाही रैवये को लेकर यूनियन लगातार विरोध दर्ज कर रही है। प्रबंधन की इस कार्रवाई से मजदूर यूनियन में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। प्रबंधन औद्योगिक अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहा है।”

(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)

Leave a Comment