यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन ने शुरू किया जनजागरण अभियान

0

22 नवंम्बर। केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को हर राज्य में राजभवन मार्च का ऐलान कर रखा है। इसी के तहत हरियाणा के यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन ने टीमें बनाकर जनजागरण अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने मंगलवार को यमुनानगर मे आपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 26 नवंबर को यमुनानगर से सैकड़ों किसान जिला संरक्षक जयपाल चमरौडी की अध्यक्षता में राज भवन चंडीगढ़ कूच करेंगे और राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। किसान-मजदूर 26 नवंबर को पंचकूला के सेक्टर पाँच यमनिक पार्क में इकट्ठे होंगे। उसके बाद वहाँ से पैदल मार्च करते हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजभवन कूच करेंगे। 26 नवंबर को हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के नेतृत्व में हजारों किसान राजभवन में चंडीगढ़ में कूच करेंगे। किसानों के साथ वादाखिलाफी करना सरकार को महंगा पड़ेगा।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment