9 जनवरी। छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने 23 से 27 जनवरी तक हड़ताल पर रहने का आह्वान किया है। आंदोलन के मद्देनजर प्रदेश भर की तमाम कार्यकर्ता और सहायिका 23 जनवरी को धरना स्थल पर इकट्ठा होंगी। इसके पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपनी 6 सूत्रीय माँगों को लेकर महिला बाल विकास विभाग को ज्ञापन सौंपा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के जरिए प्रदेश भर की डेढ़ लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर दर पर वेतन, सुपरवाइजर पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति, प्राइमरी स्कूल में प्राइमरी शिक्षक का दर्जा और वेतन, कार्यकर्ता को 5 लाख तथा सहायिका को 3 लाख रिटायरमेंट का एकमुश्त पैसा और मोबाइल के रिचार्ज का पैसा, आदि माँगें उठाई गई हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मीडिया के हवाले से बताया, कि साल 2018 में पंडाल के नीचे आकर सीएम भूपेश बघेल ने नियमितीकरण करने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक उनकी माँगें पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा, कि अगर माँगें पूरी नहीं होती हैं, तो उनका अगला पड़ाव राजधानी रायपुर होगा और वहाँ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।