24 जनवरी। मध्यप्रदेश में एक बड़ा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है। इंदौर में बजरंग दल की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक फ्लैट में बर्थडे पार्टी मना रहे मुस्लिम लड़के पर लव जेहाद और नशा करने का इल्जाम लगाकर पीटा। इतना ही नहीं, पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रेसपास करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि वहीं पाँच मुस्लिम युवकों को जेल भेज दिया।
‘द क्विंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र की श्रीनगर कॉलोनी में एक 24 वर्षीय हिंदू महिला अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रही थी, तभी कथित तौर पर बजरंग दल के लोगों की एक भीड़ घर में घुस आई और ‘लव जिहाद’ के आरोप में मुस्लिम युवकों से गाली गलौच करते हुए उन पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों को एमआईजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन भी ले जाया गया, जहाँ उन्हें जेल में डाल दिया गया।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















