मप्र में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र

0

16 अप्रैल। मध्य प्रदेश में वेतन वृद्धि और नियमितीकरण सहित विभिन्न माँगों को लेकर हड़ताल पर बैठी आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है, जिसमें अपनी माँगों को जल्द से जल्द पूरी करने की माँग की गई है। आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की अनवरत हड़ताल के बाद भी अभी तक कोई जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं की माँग का समर्थन करने नहीं पहुँचा है। कार्यकर्ताओं ने मीडिया के हवाले से बताया, कि जब तक हमारी माँगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक हम सभी कार्यकर्ताएं धरना स्थल पर अपने खून से पत्र लिखकर सरकार को भेजते रहेंगे। संगठन की अध्यक्ष विनीता शर्मा ने ‘भास्कर न्यूज’ के हवाले से बताया कि करीब 100 पत्र आशा कार्यकर्ताओं ने अपने खून से लिखे हैं, जो सरकार को भेजे जाएंगे ताकि सरकार चेते, और उनकी माँगों को पूरा करे।

प्रमुख माँगें –

1) आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का नियमितीकरण किया जाए।
2) आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपए और पर्यवेक्षकों का 15 हजार रुपए प्रति महीने किया जाए।
3) आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का मानदेय प्रति माह एक निश्चित तारीख तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Comment