मिर्जापुर की गरीब बस्ती को बुलडोजर से किया गया जमींदोज

0

6 जून। गरीबों की बस्तियों पर बुलडोजर चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मिर्जापुर जिले की सदर तहसील अंतर्गत कोटवा पांडे गाँव का है। जहाँ विगत सात दशकों से रह रहे 300 गरीब परिवारों के आशियाने पर बिना वैकल्पिक पुनर्वास की व्यवस्था किये बुलडोजर द्वारा घरों को जमींदोज कर दिया गया। विदित हो, कि मिर्जापुर में पटेहरा ब्लाक अंतर्गत उक्त गाँव में दलित, आदिवासी, पिछड़े समेत अन्य समुदायों के लगभग 300 घर थे। प्रशासन ने भारी पुलिस बल लगाकर बस्ती को धराशायी कर दिया।

बस्तीवासियों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि ज्ञापन देकर प्रशासन द्वारा पुनर्वास की उचित व्यवस्था किये जाने तक बस्ती को न उजाड़े जाने की माँग की थी, जिस पर विचार करने का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद आनन-फानन में 24 घण्टे भी न बीते कि सब धवस्त कर दिया गया। सैकड़ों परिवार बाल-बच्चों के साथ तपती दोपहरी से लेकर रात में खुले आसमान के नीचे आ गए। घरों का सामान भी नष्ट कर दिया गया। ग्रामीणों ने आगे कहा कि यह जमीन उन लोगों को पाँच वर्षीय पट्टे पर मिली थी। उन्होंने कहा कि दशकों से रहते आ रहे इस जमीन को वे खाली कर देंगे, बशर्ते उनके पुनर्वास की व्यवस्था प्रशासन कर दे, क्योंकि वे गरीब परिवार हैं, और खुद से नहीं कर सकते। इसके बावजूद गरीबों की एक न सुनी गई।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment