राजस्थान के नागौर जिले में एम्पलाइज यूनियन ने किया ‘रोडवेज बचाओ – रोजगार बचाओ आंदोलन’ का एलान

0

10 जुलाई। राजस्थान के नागौर में विगत वर्ष प्रबन्ध निदेशक से हुई वार्ता के बाद अब तक माँगें पूरी नहीं होने पर राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन ने गत पाँच जुलाई से सात अगस्त तक चरणबद्ध रूप से ‘रोडवेज बचाओ-रोजगार बचाओ’ आंदोलन का एलान किया है। एटक के शाखा अध्यक्ष जगदीश डिडेल ने मीडिया के हवाले से बताया कि इसके तहत प्रदेश के सभी आगारों में बैठकें की जाएंगी। इसके पश्चात 11 अगस्त को जयपुर में प्रस्तावित महारैली के माध्यम से सरकार के समक्ष विरोध जताएंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी, तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इसी क्रम में सोमवार को नागौर आगार में यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में यूनियन पदाधिकारियों का कहना था कि संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों से पूर्व 30 दिवस के अंदर रोडवेज संबंधित समस्याओं को हल करने के साथ ही सरकार के स्तर की माँगों को माँगपत्र बनाकर मुख्यमंत्री को भेजने के लिए आश्वस्त किया गया था। आज तक एक भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment