25 सितंबर। सोमवार को वाराणसी में विरासत बचाओ न्याय यात्रा चौकाघाट पुल से शुरू होकर जीटी रोड होते हुए नाटीइमली, भरत मिलाप, कबीरचौरा अस्पताल होते हुए लोहटिया चौराहे पर समाप्त हुई।
यात्रा में वरिष्ठ गांधीवादी टीके सिंहा, अरविंद सिंह कुशवाहा, संजीव सिंह, मनीष शर्मा, अरविंद अंजुम, तारकेश्वर सिंह, अनूप आचार्य, सुशीला आदिवासी, अर्जुन सिंह, पूनम, प्रीति यादव, अंकित सिंह, शुभम मोदनवाल, सुजीत, रंजीत, सुरेंद्र, विजय प्रकाश, अजय पाल आदि लोग शामिल थे।
यात्रा बनारस की उन गलियों से होकर गुजर रही थी, जहां 60 के दशक में विनोबा भावे ने एक महीने रहकर यहां गली-गली में पदयात्रा की थी।
सोमवार को यात्रा का संचालन और संयोजन जौनपुर के युवा साथी अंकित सिंह, प्रयागराज के शुभम मोदनवाल और युवा नेत्री सुशीला आदिवासी ने किया।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.