उत्तराखंड के दिनेशपुर से निकलने वाली मासिक पत्रिका ‘प्रेरणा अंशु’ का नवंबर 2024 अंक कविता विशेषांक है।अंक में शामिल कविताओं को पढ़ने के उपरांत महसूस होता है कि पत्रिका के संपादक पलाश विश्वास जी ने इस अंक का बड़े मनोयोग से संपादन किया है। लगभग 800 कवियों की कविताओं में से चुनिंदा 53 कवियों की छोटी छोटी कविताएँ यहां ली गयी हैं। इस अंक में लोक जीवन की जड़ों से गहरे जुडीं बहुत जरूरी कविताओं को शामिल किया जाना अच्छे संपादन का प्रतीक है।

ये कविताएँ अपने समय में सार्थक हस्तक्षेप भी करती हैं। अंक में नए पुराने कवियों की उपस्थिति उनकी अच्छी कविताओं के साथ दर्ज हुई है।आज बसंत राघव के निवास पंचवटी नगर,रायगढ़ पर शहर के कविता प्रेमी पाठकों के लिए अनौपचारिक रूप से इसका लोकार्पण किया गया। प्रेरणा अंशु परिवार को इस कविता अंक के लिए हार्दिक बधाई भी प्रेषित की गई।अंक में रमेश शर्मा की भी दो कविताएँ शामिल हैं, लोकार्पण उपरांत जिसका पाठ किया गया।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















