— प्रणय श्रीवास्तव —
महापंडित राहुल सांकृ्त्यायन ने अपनी जीवन यात्रा विवरण के खंड चार में लिखा है- “बदरीनाथ के दर्शन करना ज़रूरी था क्योंकि कितने ही लोग लिख चुके थे कि यह मूर्ति बुद्ध की है. वहाँ दर्शन के लिए सुबह का समय तय किया क्योंकि उस समय मूर्ति को नग्न करके स्नान कराया जाता है. मंदिर के महंत के परिचित मेरे मित्र मेरे साथ थे. उन्होंने दर्शन की व्यवस्था करवाई.”
“मैं सुबह जल्दी मंदिर में पहुँच गया. मंदिर के तीन खंड हैं; सबसे पीछे गर्भगृह, उसके बाद छोटा मंडप और उसके बाद बड़ा मंडप. गर्भगृह में नम्बूदरी रावल (महंत) और उसके सहायक पुजारी को छोड़कर कोई और नहीं जा सकता था और न ही कोई मूर्ति को हाथ लगा सकता था. बीच के मंडप में द्वार से सटकर मैं खड़ा हो गया. मुख्य मूर्ति वहाँ से तीन-चार फ़ुट दूरी पर थी. मेरे मित्र के कहने पर दिये का समय भी ख़ूब बढ़ा दिया गया था. मैं वहाँ से मूर्ति को अच्छी तरह देख सकता था. स्नान कराने के लिए मूर्ति नंगी कर दी गई थी. इसी को यहाँ निर्वाण दर्शन कहते हैं.”
“मूर्ति काले पत्थर की थी जिसे शायद हथौड़े से जान-बूझ कर तोड़ा गया या इसे पत्थरों में फेंकते समय कुछ हिस्सा टूट गया. पद्मासन में बैठी हुई मूर्ति के एक हाथ की हथेली पैरों पर थी, जो भूमि स्पर्श मुद्रा में थी. यह मूर्ति पद्मासन अवस्था में भूमि स्पर्श मुद्रा वाली बुद्ध की है. इसमें मुझे कोई संदेह नहीं लगा. महंत ने बताया कि मूर्ति की छाती पर जनेऊ की रेखा है, लेकिन हक़ीक़त यह है कि यह बुद्ध की मूर्ति है. एकांश चीवर पहने बुद्धमूर्ति के चीवर का रूप जनेऊ जैसा ही लगता है.”
“इसके अलावा पास में और भी कई मूर्तियां थीं, जिनमें नारद जी की धातु की मूर्ति भी थी. किंतु वह भी बुद्ध की मूर्ति थी. नारद कुंड में भी तोड़कर फेंकी गई बुद्ध की कई मूर्तियां पड़ी थीं. सर्दियों में यह कुंड अंधकारमय हो जाता है. मुझे लोगों ने बताया कि मुँह में तेल भरकर कुल्ला करने से वहाँ प्रकाश अधिक हो जाता है और मूर्तियां दिखाई देती हैं. मैंने वैसा ही किया और पानी में पड़ी हुई बुद्ध की कितनी ही मूर्तियाँ देखीं.”
“मैं समझता हूँ कि प्राचीन बदरीनाथ मूर्ति के नष्ट होने पर, पहले से फेंकी बुद्ध की मूर्ति लाकर उसकी जगह रख दी गई. टूट-फूट होने से पहले यह मूर्ति बहुत सुंदर रही होगी.”
राहुल जी आगे लिखते हैं—
“हिमालय पर से तिब्बत के शासन के उठने के समय जो ख़ूनी संघर्ष हुआ था, उसमें तिब्बत वालों का विशेष पक्षपात होने से बुद्ध विहार और मूर्तियों को भी तोड़ा और नष्ट कर दिया गया. इस प्रकार 9वीं या 10वीं शताब्दी में यहाँ के विहार की यह बुद्ध मूर्ति और दूसरी कई मूर्तियां खंडित कर पास ही नारद कुंड में फेंक दी गईं. फिर बुद्धमूर्ति पर धातु या पत्थर की बदरीनाथ की मूर्ति स्थापित कर दी गई.”
“सन् 1741-42 में रूहेले यहाँ आए. उन्होंने मंदिर के धन को लूटा और धातु की मूर्तियों को गलाकर या तोड़फोड़ कर पानी में फेंक दिया. पुराने मंदिर का फिर जीर्णोद्धार करने की इच्छा हुई तो स्थापना करने के लिए नारद कुंड से ही यह खंडित मूर्ति हाथ लग गई. उसे कुछ समय तक तप्तकुंड के ऊपर रखा गया फिर गढ़वाल के राजा ने उसके लिए बदरीनाथ का वर्तमान मंदिर बनवाया जहाँ वह मूर्ति स्थापित हुई.”
“बदरीनाथ के आगे अलकनंदा की ओर माणा गाँव, भारत की सीमा का आख़िरी गाँव है. उसके आगे तिब्बत है. सभी गाँव वाले बदरीनाथ को तिब्बत वालों का देवता मानते हैं जिससे यह और सिद्ध होता है कि वर्तमान बदरीनाथ मंदिर, किसी समय एक सुंदर बौद्ध विहार था जिसका सम्बंध तिब्बत के थोलिंग मठ से था.”
जो लोग आज मस्जिदों के नीचे मंदिर खोद रहे हैं, वे क्या यहाँ भी खुदाई कराना चाहेंगे। ज़ाहिर यह मूर्खतापूर्ण क़दम है जो पूरे देश को मलबा बना देगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल ने कहा था कि भारत इतनी धार्मिक-सांस्कृतिक विविधिताओं के साथ एकजुट नहीं रह पायेगा। यह छोटे- छोटे टुकड़ों में बँट जायेगा।
लेकिन महात्मा गाँधी के नेतृत्व में चले स्वतंत्रता आंदोलन ने इसे ग़लत साबित किया। भारत ने इन विविधिताओं को अपनी शक्ति बना लिया और एक अभूतपूर्व संविधान के ज़रिए हर नागरिक के लिए ‘राष्ट्र’ पर विश्वास करने का एक नया तर्क दिया।
कांग्रेस राज में पूरी कोशिश की गयी कि विवादों को सुलझाया जाए और मिल बैठकर कोई रास्ता निकाला जाए। 1991 में बना उपासना स्थल कानून इसी की एक बानगी है जिससे यह तय होता है कि धार्मिक स्थलों के संबंध में 15 अगस्त 1947 की स्थिति को बरक़रार रखा जायेगा।
लेकिन अंग्रेज़ों का साथ देने वाले आरएसएस को यह मंज़ूर नहीं। बीजेपी जैसे ही केंद्र में बहुमत पाने में असफल हुई और यूपी जैसे राज्य में लोकसभा चुनाव में उसकी पिटाई हुई, आरएसएस अपने पूर्व आक़ाओं के अंदाज़ में चलने लगा। देश के तमाम मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूँढे जाने लगे। संभल से लेकर अजमेर शरीफ़ की दरगाह तक निशाने पर हैं। इसका एक ही मक़सद है कि देश में हिंदू-मुस्लिम झगड़े का नया दौर शुरू हो। बीजेपी सरकारों का पूरा रवैया इसी ओर इशारा करता है।
अफ़सोस कि जिस सुप्रीम कोर्ट को इसको शुरू मे ही रोक देना चाहिए था, उसने अजब तरीक़े से निराश किया।
देश को मलबा बनाने की रणनीति की सबसे बड़ी कीमत हिंदू समाज को चुकानी पड़ेगी। याद रहे…
व्हाया: विनोद कोचर