समाजवादी समागम के अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद कुमार तथा उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू मोहन एवं श्री श्याम गंभीर निर्वाचित किए गए।समाजवादी समागम की एक आपातकालीन बैठक प्रो. राजकुमार जैन की अध्यक्षता में हिन्द मजदूर सभा कार्यालय, बाबर लेन, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष मंडल के सदस्य, कार्यकारिणी के सदस्य, समागम के अन्य पदाधिकारीगण तथा सक्रिय साथियों ने हिस्सा लिया। जिसमें निम्नलिखित साथी मौजूद रहे— प्रो. राजकुमार जैन, श्री हरभजन सिंह सिद्धू, श्री विजय प्रताप, प्रो. आनंद कुमार (ऑनलाइन), श्रीमती मंजू मोहन (फोन), श्री श्याम गंभीर, श्री महेन्द्र शर्मा, डॉ. विनय भारद्वाज, श्री राजवीर पवार, डॉ. हरीश खन्ना, श्री राकेश कुमार, श्री पुरुषोत्तम, श्री केदार, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री संजय कनौजिया, मो. निसार, डॉ. अनिल ठाकुर। साथ में डॉ. सुनीलम (बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई)।
समागम में अचानक उत्पन्न स्थिति, जिसमें एक व्यक्ति विशेष द्वारा अवैधानिक रूप से अपने को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया, उस पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। उपस्थिति समागम के साथियों ने समागम की एकता को भंग करने की भर्त्सना की। संगठन को सुचारु रूप से चलाने तथा संगठन की अनिवार्यता को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया कि आगामी 31 जनवरी 2026 तक लोकतांत्रिक तथा वैधानिक रूप से सदस्यता अभियान चलाकर सम्मेलन द्वारा चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाए। 31 जनवरी तक पदाधिकारियों का चुनाव कराया जाए।

साथ ही फिलहाल सर्वसम्मति से प्रो. आनंद कुमार से अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि किसी अन्य साथी को यह जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए। परंतु उपस्थित साथियों ने एकमत से कहा कि इस संक्रमण काल के लिए आपके दिशा-निर्देशन में नए चुनाव तक आप इस जिम्मेदारी को संगठन के हित में स्वीकार करें तो बहुत सुगम होगा।

साथियों के अनुरोध को सशर्त प्रो. आनंद कुमार ने स्वीकार करते हुए साथियों का धन्यवाद किया। बैठक में समाजवादी आंदोलन के देशभर में सक्रिय सभी साथियों से अनुरोध किया गया कि समाजवादी विचार, दर्शन, सिद्धांतों, नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर फैलाने के लिए एकता के सूत्र में बंधें। कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की कोख से पैदा हुई सोशलिस्ट पार्टी, जिसका नेतृत्व भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में समाजवादी चिंतक, बुद्धिजीवियों— आचार्य नरेंद्र देव, जयप्रकाश नारायण, युसुफ मेहर अली, डॉ. राममनोहर लोहिया, कमलादेवी चट्टोपाध्याय जैसे महान नेताओं के त्याग और संघर्ष से भारत में समाजवादी आंदोलन स्थापित हुआ— उसको बचाना बहुत जरूरी है।
वर्तमान में केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का विरोध करना जरूरी हो गया है। देश में साम्प्रदायिक ताकतों का विरोध जरूरी हो गया है। देश में तानाशाही सरकार का विरोध करना है, साथ ही किसान-मजदूर के हित में काम करना है। ऐसी परिस्थिति में सभी समाजवादियों को लामबंद होकर लड़ना पड़ेगा। इसलिए समाजवादी एकता की आवश्यकता है। सभी साथी इस संघर्ष में एकजुट हों— यही समागम का मूल उद्देश्य है।
आज की बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन भी हुआ—
अध्यक्ष — प्रो. आनंद कुमार
उपाध्यक्ष — सुश्री मंजू मोहन, श्री श्याम गंभीर
महासचिव — डॉ. हरीश खन्ना, डॉ. शशि शेखर सिंह, डॉ. अनिल ठाकुर (कार्यालय प्रभारी एवं प्रवक्ता)
सचिव — मो. निसार, सुश्री प्रज्ञा सिंह, श्री संजय कनौजिया (प्रचार)
कोषाध्यक्ष — श्री महेन्द्र शर्मा
कार्यकारिणी सदस्य—
प्रो. राजकुमार जैन, श्री हरभजन सिंह सिद्धू, श्री विजय प्रताप, प्रो. विनय भारद्वाज, प्रो. अजीत झा, जस्टिस गोपाल सिंह, श्री विकास देशपांडे, श्री सुभाष लोमटे, मो. कादरी, श्री चंचल, श्री जय कुमार जैन, श्री राजवीर पवार, श्री रामस्वरूप मंत्री, श्री विजय राजभर, श्री पुरुषोत्तम, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री केदार, श्री अमर सिंह, श्री रंधीर गौतम (आईटी सेल), श्री उत्सव यादव (आईटी सेल), डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अरमान, श्री रमेश यादव।
साथ ही श्री राकेश कुमार को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष भी बनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के अन्य प्रांतों के साथियों से बात कर उस प्रदेश की इकाई भी बनाने का प्रयास करेंगे। सभी साथियों को धन्यवाद।
— डॉ. अनिल ठाकुर, महासचिव, समाजवादी समागम
कार्यालय — हिन्द मजदूर सभा, E-120, बाबर लेन, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली
फोन — 9560049226
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















