22 सितंबर। बुधवार को जय किसान आंदोलन की बंगाल इकाई ने ‘सुंदरबन किसान अधिकार यात्रा’ शुरू की। जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रबीर मिश्र के नेतृत्व में निकली यह यात्रा 24 परगना जिले के सागर ब्लॉक से शुरू हुई। सागर के अलावा नामखाना, काकद्वीप, कुलपी, मथुरापुर-1, जॉयनगर, कुलताली ब्लॉकों को कवर करते हुए यात्रा 26 सितंबर को पूरी होगी।
इस यात्रा को लेकर इलाके के गांवों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वे यात्रा दल में शामिल लोगों का स्वागत करने के साथ ही सभा, रैली में भी आगे बढ़कर शिरकत कर रहे हैं। कचुबेरिया, बामनखाली और धाबलात गांवों में तो खुद ग्रामीणों ने पहल करके जय किसान आंदोलन की इकाइयां गठित कर दीं।
यात्रा के दौरान हर जगह बातचीत में और सभाओं में 27 सितंबर को होनेवाले भारत बंद तथा संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन की चर्चा की जाती है। खेती को कंपनियों के हवाले करने के लिए बनाए गए तीन कानूनों को रद्द कराने और फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाने की मांग को लेकर हर जगह ग्रामीण उत्साहित दिखे और भारत बंद को सफल बनाने का निश्चय किया।
सुंदरबन किसान अधिकार यात्रा में प्रबीर मिश्र के अलावा जय किसान आंदोलन के बिप्लब तिवारी, जयंता पाल, मुशर्रफ़ हुसैन, सुशील बाघ और कई अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.