8 दिसंबर। संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत सरकार से एक संशोधित मसौदा प्रस्ताव प्राप्त होने की पुष्टि की है और प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए एसकेएम के भीतर एक आम सहमति बन गयी है। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने जो मसविदा प्रस्ताव भेजा था उस पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कुछ एतराज जताया था। मोर्चा ने कुछ बिंदुओं को हटाने और कुछ बिंदुओं को जोड़ने की मांग की थी। इसके बाद सरकार की तरफ से एक संशोधित प्रस्ताव मोर्चा को मिला और इस पर लंबी बैठक के बाद, सरकार से बातचीत के लिए बनायी गयी पांच सदस्यीय समिति के सदस्यों ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यह संशोधित प्रस्ताव मंजूर है।
लेकिन यह मसविदा प्रस्ताव है, आधिकारिक और औपचारिक प्रस्ताव नहीं। संयुक्त किसान मोर्चा को अब सरकार के लेटरहेड पर हस्ताक्षर किए गए औपचारिक पत्र की प्रतीक्षा है। एसकेएम आज दोपहर बारह बजे सिंघु मोर्चा पर फिर से बैठक करेगा और उसी में यह तय किया जाएगा कि आंदोलन जारी रखना है या नहीं।