28 जनवरी। रेलवे की एनटीपीसी और ग्रुप-डी परीक्षाओं को लेकर चल रहे युवा आंदोलन पर पुलिसिया दमन के खिलाफ युवा नेता अनुपम शुक्रवार को पटना पहुँचे। ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने मांग की कि छात्रों और शिक्षकों पर हुए मुकदमे वापिस लिये जाएं। पटना के पत्रकार नगर थाने में दर्ज मामले के अंतर्गत जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, उनके परिजनों से भी अनुपम से मुलाकात की।
सरकार से चार सीधी मांगें-
• छात्रों व शिक्षकों पर दर्ज एफआईआर वापिस हो।
• बेवजह बल प्रयोग करनेवाले अफसर सस्पेंड हों।
• RRB NTPC में 20 गुना छात्रों का चयन हो।
• Group D में लाया गया संशोधन वापिस करो।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.