Home » नताशा नरवाल को अंतरिम जमानत

नताशा नरवाल को अंतरिम जमानत

by Rajendra Rajan
0 comment 10 views

10 मई। पिछले एक साल से जेल में बंद रहीं जेएनयू की शोध छात्रा और पिंजरा तोड़ एक्टिविस्ट नताशा नरवाल को एक दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके पिता के निधन के मद्देनजर तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है। हाईकोर्ट ने नताशा को पचास हजार रुपए के मुचलके का तथा अपना फोन नं. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और स्पेशल सेल व संबंधित थाना प्रभारी को देने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि कोविड की वजह से जान गंवाने वाले महावीर नरवाल (नताशा के पिता) ने सेवानिवृत्ति से पहले एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में सरकार और देश की सेवा की थी। लेकिन जेल में बंद अपनी बेटी से बात करने के लिए वह तरस गए। नताशा का भाई भी कोविड संक्रमित है और आइसोलेशन में है।

You may also like

Leave a Comment

हमारे बारे में

वेब पोर्टल समता मार्ग  एक पत्रकारीय उद्यम जरूर है, पर प्रचलित या पेशेवर अर्थ में नहीं। यह राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह का प्रयास है।

फ़ीचर पोस्ट

Newsletter

Subscribe our newsletter for latest news. Let's stay updated!