सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता

0
पेंटिंग : प्रयाग शुक्ल
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना (15 सितंबर, 1927 – 24 सितंबर, 1983)

लीक पर वे चलें

 

लीक पर वे चलें जिनके

चरण दुर्बल और हारे हैं,

हमें तो जो हमारी यात्रा से बने

ऐसे अनिर्मित पन्थ प्यारे हैं।

 

साक्षी हों राह रोके खड़े

पीले बाँस के झुरमुट,

कि उनमें गा रही है जो हवा

उसी से लिपटे हुए सपने हमारे हैं।

 

शेष जो भी हैं –

वक्ष खोले डोलती अमराइयाँ;

गर्व से आकाश थामे खड़े

ताड़ के ये पेड़,

हिलती क्षितिज की झालरें;

झूमती हर डाल पर बैठी

फलों से मारती

खिलखिलाती शोख अल्हड़ हवा;

गायक-मंडली-से थिरकते आते गगन में मेघ,

वाद्य-यंत्रों-से पड़े टीले,

नदी बनने की प्रतीक्षा में, कहीं नीचे

शुष्क नाले में नाचता एक अँजुरी जल;

सभी, बन रहा है कहीं जो विश्वास

जो संकल्प हममें

बस उसी के ही सहारे हैं।

 

लीक पर वे चलें जिनके

चरण दुर्बल और हारे हैं,

हमें तो जो हमारी यात्रा से बने

ऐसे अनिर्मित पंथ प्यारे हैं।

 


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment