कल से शुरू होगा मधु लिमये जन्मशती आयोजनों का सिलसिला

0
मधु लिमये (1 मई 1922 - 8 जनवरी 1995)

29 अप्रैल। समाजवादी आंदोलन के नायक और चिंतक मधु लिमये (1 मई 1922 – 8 जनवरी 1995) की जन्मशती मनाने के लिए वरिष्ठ समाजवादी प्रोफेसर राजकुमार जैन की अध्यक्षता में एक समिति सक्रिय है। डॉ सुनीलम इस समिति के सचिव हैं। समिति खुद अपनी पहल से तथा अन्य समाजवादियों को प्रोत्साहित करके देश भर में मधु लिमये की स्मृति में विभिन्न स्तरों पर आयोजन करने में जुटी हुई है।

इस सिलसिले में पहला बड़ा कार्यक्रम दिल्ली में गांधी शांति प्रतिष्ठान में 30 अप्रैल को होने जा रहा है। इसके अगले रोज यानी 1 मई को पटना में भी बड़ा आयोजन होगा।

शनिवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान में होनेवाले समारोह में गोष्ठी और संवाद के अलावा डॉ आनंद कुमार के संपादन में प्रकाशित स्मारिका का लोकार्पण भी होगा। प्रोफेसर राजकुमार जैन की अध्यक्षता में होने जा रहे इस समारोह में सर्वश्री डॉ आनंद कुमार, कामरेड हरभजन सिंह सिद्धू, रमाशंकर सिंह, विजय प्रताप, बी.आर. पाटिल, अरुण श्रीवास्तव, डॉ सुनीलम, महेंद्र शर्मा, श्रीमती मंजू मोहन, डॉ अनिल ठाकुर, राकेश कुमार (संचालन) प्रमुख वक्ता होंगे।

Leave a Comment