4 जून। औद्योगिक इकाइयों में दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बड़ा हादसा हो गया है। हापुड़ की एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से 9 मजदूरों की मौत हो गयी है। इस हादसे में 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, अब तक 19 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए हापुड़ आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, कि हापुड़ में एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में कुल 19 घायल हैं, और 9 लोगों की मौत हो गयी है। घायल का इलाज किया जा रहा है। हम मामले की जाँच कर रहे हैं। जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने कहा कि यहाँ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने की अनुमति थी, लेकिन जाँच कि जाएगी कि वास्तव में क्या हो रहा था। वहीं डीएम मेधा रूपम ने कहा, कि फोरेंसिक टीम यह पता लगा रही है कि कौन सा रसायन का निर्माण फैक्ट्री में हो रहा था। उन्होंने कहा है, कि मामले की जाँच के लिए एक कमेटी भी बनायी जा रही है।
(‘प्रभात खबर’ से साभार)