24 सितंबर। जय किसान आंदोलन व स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेन्द्र यादव ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से किसानों की फसल खेतों में ही लगभग पूरी खराब हो गई है। हरियाणा सरकार अविलम्ब किसानों के इस नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा की घोषणा करें और सरकारी खरीद की भावांतर स्कीम की योजना को तुरंत लागू करे ताकि किसान अपना बचा हुआ बाजरा मंडियों में जाकर जल्द बेच सके।
जय किसान आंदोलन 2017 से यह लगातार मांग उठा रहा है कि हरियाणा सरकार बाजरे की पूरी फसल एमएसपी पर खरीदे जाने की जरूरी नोटिफिकेशन समय रहते जारी करे, ताकि बाजरा उत्पादक किसान अपनी फसल मंडियों में जाकर बेच सकें और इस तरह की भारी बारिश से होनेवाले नुकसान से भी बचा जा सके।
जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक लाम्बा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के रूप में हुई बारिश तो नुकसान का मुख्य कारण है ही। इसके अलावा सरकार द्वारा समय पर खरीद की व्यवस्था शुरू ना करना भी मुख्य कारणों में से एक है। यदि सरकार समय पर खरीद और भरपाई की योजना शुरू कर देती तो किसानों की पकी हुई फसल अभी तक मंडियों में बिक चुकी होती और उसे बारिश के नुकसान को नहीं झेलना पड़ता।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद की घोषणा न करना व नोटिफिकेशन जारी न किया जाना बताता है कि सरकार किसानों की फसल खरीद को लेकर कितनी असंवेदनशील है। पिछले कई सालों में सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की घोषणा पहले से करती रही है मगर इस साल किसान सरकार की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।