1 अक्टूबर। धनबाद के तोपचांची प्रखंड मुख्यालय के गेट पर बीते शनिवार को ग्रामीणों ने धरना दिया। ग्रामीण अमलखोरी स्थित दो पत्थर खदानों के प्रबंधक द्वारा हैवी ब्लास्टिंग का विरोध कर रहे थे। पीड़ित ग्रामीणों ने धरना के पहले महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजनारायण महतो ने की, तथा संचालन आजसू किसान प्रकोष्ठ जिला सचिव सदानंद महतो ने किया।
आजसू पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हलधर ने कहा, कि माइनिंग प्रबंधक ने आन्दोलनकारी ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा किया है, जिसकी जाँच होनी चाहिए। उन्होंने पत्थर खदान की लीज को रद्द करने की भी माँग की। अमलखोरी की पत्थर खदान ने गाँव का चेक डैम, प्राकृतिक नाला, सिंचाई कूप, श्मशान घाट को समाप्त कर दिया है। मकानों में दरारें पड़ गई हैं। धरना में बैठी महिलाओं ने कहा, कि खदान में हैवी ब्लास्टिंग व क्रशर संचालन से घर की छत, दीवार, मंदिर तथा सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।