26 जनवरी को देश के हर जिले में होगा ट्रैक्टर मार्च

0
Kisan ekta morcha

26 जनवरी को जींद में होगी विशाल किसान महापंचायत

संसद पर किसान मार्च की तारीख का होगा जींद में ऐलान

हरियाणा में कृषि उपज पर अतिरिक्त शुल्क थोपने का विरोध किया जाएगा

24 दिसंबर। संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर रैली निकालकर जिलाधीश को ज्ञापन देने तथा हरियाणा के जींद में विशाल किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया गया।

26 जनवरी के कार्यक्रमों के माध्यम से संयुक्त किसान मोर्चा केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ 26 जनवरी 2021 को किए गए षड्यंत्र और हिंसा की जानकारी किसानों को देगा तथा किसानों की एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एमएसपी की कानूनी गारंटी, सम्पूर्ण कर्जा मुक्ति ,5000 रुपये प्रतिमाह किसान पेंशन देने, फसल बीमा राशि दिलाने, कृषिभूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के षड्यंत्रकर्ता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी के इस्तीफे, दिल्ली में किसानों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को रद्द करने की मांग के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि देशभर में जिला स्तर पर किसान संगठन गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र ध्वज फहराने के शासकीय कार्यक्रम के बाद ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

बैठक में संसद के बजट सत्र के दौरान किसानों के संसद मार्च निकालने का निर्णय लिया गया जिसकी मार्च माह में तारीख का ऐलान 26 जनवरी को जींद में किया जाएगा।

बैठक में सरकारों द्वारा किसानों के खिलाफ लगाए जा रहे फर्जी मुकदमे वापस लेने तथा पुलिस दमन बंद करने की मांग की गई।

संयुक्त किसान मोर्चा ने देश भर में चल रहे किसान आंदोलनों का समर्थन किया। पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन करने वाले कलाकारों कंवर ग्रेवाल और रंजीत बाबा के खिलाफ सरकार द्वारा की जा रही छापे की कार्रवाई की निंदा की गई तथा मलब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की शराब फैक्ट्री बंद कराने के लिए 5 महीने से चल रहे आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की गई। संयुक्त किसान मोर्चा ने मध्यप्रदेश के रीवा जिले में 80 दिन से चल रहे सूअरपालकों के आंदोलन का समर्थन किया।

संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा के किसानों की कृषि उपज पर अतिरिक्त मंडी शुल्क थोपने तथा केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिसिटी बिल संसद में पेश करने का विरोध करते हुए इसे किसानों के साथ धोखा बताया।

संयुक्त किसान मोर्चा की मार्गदर्शिका तय करने के लिए 9 फरवरी को कुरुक्षेत्र में बैठक करने का निर्णय लिया गया।

बैठक का संचालन अध्यक्ष मंडल द्वारा किया गया। बैठक में पंजाब से जोगिंदर सिंह उग्राहां, केरल से बीजू कृष्णन, राजस्थान से रंजीत राजू , मध्यप्रदेश से डॉ सुनीलम, आंध्र प्रदेश से राऊला वेंकैया शामिल थे।

जारीकर्ता, कोऑर्डिनेशन कमिटी
संयुक्त किसान मोर्चा
हन्नान मौला ,डॉ दर्शनपाल, जोगिंदर सिंह उग्राहां, युद्धवीर सिंह


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment