झारखंड में कोल प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे आदिवासियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0

19 जनवरी। झारखंड के गोड्डा कोल पावर स्टेशन का विरोध कर रहे आदिवासियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद आदिवासी भड़क गए, और तीर-कमान से हमला कर दिया। इस झड़प में एसडीओपी समेत 5 जवान और कई आदिवासी भी घायल हुए हैं। विदित हो, कि गोड्डा में इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की राजमहल-ललमटिया कोल परियोजना चल रही है। आदिवासी कई दिनों से इसका विरोध कर रहे हैं। पुलिस गुरुवार को मामले को शांत कराने पहुँची तो आदिवासियों से झड़प हो गई। इलाके में अब भी तनाव की स्थिति है।

आदिवासियों ने आरोप लगाया कि उन लोगों को उनकी ही जमीन से सुरक्षा बलों द्वारा बेदखल किया जा रहा है। उनकी आजीविका को नष्ट किया जा रहा है। मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है। क्योंकि इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को कोयला आधारित बिजली स्टेशन के लिए 10 गाँवों की 1,214 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। आदिवासी नारा लगा रहे हैं, “जान देंगे, जमीन नहीं देंगे, पुलिस-प्रशासन वापस जाओ।” विरोध प्रदर्शन में स्त्री, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। महगामा अनुमंडल प्रशासन ने तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

Leave a Comment