बीमार पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुँचा छह साल का मासूम

0

12 फरवरी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता के कीमती वोट के लिए तैयारियों में जुट गये हैं। वोट के अलावा इन्हें जनता की कोई और चिंता नहीं दिखती। हर पाँच साल में चुनाव आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसी बीच दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 6 वर्ष का एक मासूम बच्चा अपने बीमार पिता को ठेले पर ही लिटाकर अस्पताल ले जा रहा है।

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, घटना सिंगरौली जिले के बलियारी कस्बे की है, जहाँ पीड़ित परिवार एक घंटे से अधिक समय तक एंबुलेंस का इंतजार करता रहा, लेकिन वाहन के आने में देरी के कारण बच्चे को अपने पिता को ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिंगरौली जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। सिंगरौली के अतिरिक्त कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने मीडिया के हवाले से बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन को जाँच के निर्देश दे दिये गये हैं।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment