22 फरवरी। झारखंड के निरसा स्थित माईथन पॉवर लिमिटेड से निकलने वाली छाई से पूरे इलाके का वायुमंडल प्रदूषित हो रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। निरसा चौक, सिंदरी मोड़, खुदिया फाटक समेत आसपास की कई बंद कोलियरी में एमपीएल की छाई फेंकी जा रही है। छाई की धूल वातावरण में घुलने से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। इससे लोगों को साँस संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रदूषित वायु लोगों के दिल और फेफड़ों को नुकसान पहुँचाती है।
बढ़ते प्रदूषण के लिए एमपीएल प्रबंधन व छाई की ट्रांसपोर्टिंग में लगी कंपनियां जिम्मेदार हैं। एमपीएल में छाई की ट्रांसपोर्टिंग का कार्य तीन निजी कंपनियां शारदा, आकृति व एनएक्स कर रही हैं। ये कंपनियां अपने कुछ चहेते लोगों से मिलकर प्रदूषित छाई को इधर-उधर फेंक रही हैं। छाई गिराने के बाद उसे मिट्टी से ढकने का प्रावधान है। साथ ही छाई की ट्रांसपोर्टिंग बंद गाड़ी से करनी है, लेकिन कंपनियाँ इन नियमों का पालन नहीं कर रही हैं। छाई पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है।