27 फरवरी. देश की गांधीवादी संस्थाओं का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 25-26 फरवरी को अजमेर में सम्पन्न हुआ। इसमें शामिल हुए गांधीमार्गी लोग देश में एक बार पुनः अमन चैन, आपसी भाईचारा और महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेकर लौटे।
सम्मेलन में गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने कहा कि गांधी दर्शन में प्रत्येक समस्या का समाधान है। गांधी स्मारक निधि राजघाट, दिल्ली के अध्यक्ष रामचन्द्र राही ने गांधी-विचारों को जीवन में उतारने की आवश्यकता को जरूरी बताया। शांति व अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि मार्च तक सभी जिलों में जिला स्तरीय सम्मेलन हो जाएंगे। राजस्थान समग्र सेवा संघ अध्यक्ष सवाई सिंह एवं सेवाग्राम आश्रम अध्यक्ष आशा बोथरा ने गांधी विचारों व कार्यो को युवाओं के साथ जोड़ने पर बल दिया। गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ गोपाल बाहेति ने सम्मेलन का परिचय दिया। नरेश ठकराल ने आभार व्यक्त किया। सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह ने स्वागत किया।
सम्मेलन के प्रथम व द्वितीय दिन महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के विभिन्न जिलों के संयोजक धर्मवीर कटेवा, अनुराग गौतम, राजकुमार माथुर, कैलाश जैन, हिमांशु शर्मा, शिवकरण सैनी, महर सिंह कटारिया, अक्षय त्रिपाठी आदि सहित राष्ट्रीय युवा संगठन महाराष्ट्र से मनोज ठाकरे, वाराणसी से जागृति राही, बिहार से विनोद रंजन, उत्तराखंड से इस्लाम खान, सर्वोदय मण्डल कोटा जिलाध्यक्ष फतेहचंद बागला, दशरथ कुमार, अलवर जिला अध्यक्ष अनूप दायमा, संजय सिंह ने सम्बोधित किया।

सम्मेलन के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों व दर्शन को वर्तमान परिस्थितियों में लागू करने की महती आवश्यकता है। इन आदर्शों और मानकों को हासिल करने के लिए ऐसे मजबूत विचारकों व विचारधारा की आवश्यकता है जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर सकें। इन्हीं विचारकों के समक्ष यह चुनौती भी है कि वे वर्तमान पीढ़ी को मौजूदा परिस्थितियों में गांधी के विचारों की उपयोगिता समझा सकें। कार्यक्रम के दौरान अजमेर घोषणापत्र तैयार किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। कार्यक्रम में अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, संजय सिंह व देश के कई राज्यों के गाँधीजनों सहित राजस्थान समग्र सेवा के जयपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, जोधपुर, अलवर, चुरू, झुंझुनू, जैसलमेर आदि जिला सर्वोदय मण्डल के 25 से अधिक सर्वोदय व लोकमित्र कौशल सत्यार्थी, दुर्गा वर्मा, उमेश, किशोर माथुर, रजिया बानो, अजय शर्मा, नाथूलाल, जया वाधवानी, सुरेश शर्मा, जाहिदा,जगदीश, मनोहर मेहरा, जयसिंह, भैरू सिंह, गिरधारीलाल तंवर, अमरदीन, मोहम्मद इस्लाम, कर्मवीर कटेवा, हनुमान नायला आदि शामिल रहे।
– अनिल गोस्वामी
प्रवक्ता, राजस्थान समग्र सेवा संघ
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















