किसानों को एक और बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा – टिकैत

0

5 मार्च। भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों को अब दस साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने के मामले को लेकर एक और बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार रहना होगा। टिकैत जाट महाकुंभ में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को अब एक बार फिर बड़ा आंदोलन शुरू करना पड़ेगा, और उसके लिए तैयारी रखनी होगी। क्योंकि दस साल पुराना ट्रैक्टर बंद होगा, यह सरकार की नयी नीति है। उन्होंने आगे कहा, कि कौन सा किसान है, जो दस साल पुराना ट्रैक्टर बदल देगा। कोई नहीं बदल सकता। इसलिए एक बड़ा आंदोलन फिर होगा। राजस्थान वाले एवं समाज के लोग मोर्चे को संभालने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार कोई हो, चाहे केन्द्र या राज्य, हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सरकार की गलत नीति होगी तो आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर दस साल काम में लेने के बाद टैंक का काम करेगा, और उसको सड़कों पर लेकर रखना। ये टैंक वो ही है, जो चार लाख ट्रैक्टर दिल्ली में किसान आंदोलन के समय गये थे। उन्होंने कहा कि इनकी कहाँ, कब जरूरत पड़ेगी, समय आएगा तब बताया जाएगा। श्री टिकैत ने कहा कि मोटे अनाज की बात की जा रही है, लेकिन उसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून भी मिलना चाहिए, तो राजस्थान का किसान बच जाएगा। उन्होंने कहा कि मगर सरकार यह नहीं देगी। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन छीनने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, इसके खिलाफ देश में आंदोलन करना पड़ेगा।

(‘नवयुग संदेश’ से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment