9 जून। हरियाणा में लंबे समय से आँगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने खट्टर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। चुनावी साल में ये कार्यकर्ता सरकार पर लगातार वादाखिलाफी और अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को अंबाला के उपायुक्त कार्यालय पर इन आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से बड़ा प्रदर्शन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
प्रदर्शनकारियों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि सरकार लंबे समय से उनकी माँगों को लेकर अनदेखी कर रही है। इन स्कीम वर्कर्स का गंभीर आरोप है कि जिन माँगों को लेकर सरकार ने सहमति जताई थी, या जिन बिंदुओं पर समझौते हुए थे, सरकार अब उन माँगों को भी लागू नहीं कर रही, उलटे आँगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने और कार्यकर्ताओं पर बिना ट्रेनिंग ऑनलाइन काम को लेकर अतिरिक्त बोझ बढ़ाने की तैयारी में है जिसके चलते इन लोगों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ा है।