सर्व सेवा संघ व साधना केंद्र को बचाने के लिए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

0

30 जून। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने अपने नेता श्री रघु ठाकुर के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में, वाराणसी में गांधी विद्या संस्थान पर अवैध कब्जे तथा सर्व सेवा संघ को ध्वस्तीकरण के नोटिस के विरोध में धरना दिया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह ने कहा, कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की देश की सभी शाखाएं अपने अपने स्थानों पर भाजपा सरकार के इस कब्जाऊ कदम का विरोध कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के 9 स्थानों पर इसी प्रकार के धरने कर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया।

उन्होंने आगे कहा, कि हम गांधी, लोहिया, जयप्रकाश को मानने वाले हैं, तथा अंतिम दम तक गांधी व जेपी की विरासत को बचाने के लिए लड़ेंगे। आगे भी जो निर्देश रघु जी देंगे वह करेंगे। मुजफ्फरनगर के धरने में पार्टी के काफी साथियों ने भाग लिया, तथा भारी बारिश में नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को तत्काल हस्तक्षेप के लिए ज्ञापन भेजा। आज जानसठ में प्रदर्शन करेंगे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment