17 जुलाई। पिथौरागढ़ में निर्माणकार्य से जुड़े मिस्त्री और हेल्पर मजदूरों ने दिहाड़ी बढ़ाने की माँग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कुछ ठेकेदारों पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है। इस दौरान मजदूर ट्रेड यूनियन ने डीएम को ज्ञापन देकर दिहाड़ी बढ़ाने की माँग की है। निर्माणकार्य से जुड़े मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चंचल राम के नेतृत्व में भारी संख्या में मजदूर कलेक्ट्रेट पहुँचे और धरना-प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।
मजदूरों ने कहा कि कुछ समय पूर्व नगरपालिका ने मिस्त्री और हेल्पर की दिहाड़ी तय कर दी है। जो दिहाड़ी तय की गई है, उससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब नगरपालिका ने मजदूरी तय की उस समय मजदूरों को बुलाया भी नहीं गया। इस संबंध में उन्होंने पालिकाध्यक्ष और ईओ से भी बात की लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना गया। महंगाई के इस दौर में मिस्त्री को मिलने वाली ₹700 दिहाड़ी और मजदूर को मिलने वाली ₹500 दिहाड़ी से परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। यूनियन ने मजदूरों की दिहाड़ी ₹500 से बढ़ाकर ₹650 करने और मिस्त्री की दिहाड़ी ₹700 से बढ़ाकर ₹850 करने की माँग की है।