सर्व सेवा संघ परिसर पर अवैध कब्जे और ध्वस्तीकरण के विरोध में भागलपुर में हुई प्रतिवाद सभा

0
sarva seva sangh

16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भागलपुर के गांधी शांति प्रतिष्ठान में स्थानीय सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रो योगेन्द्र ने की तथा प्रकाश चन्द्र गुप्ता, रामशरण, संजय, वासुदेव भाई, जयंत जलद, विक्रम, अर्जुन जी, गौतम कुमार, सुभाष प्रसाद, इकराम हुसैन शाद, मो सहबाज, अनिता शर्मा, शारदा श्रीवास्तव, रामपूजन, सुभाष प्रसाद आदि शामिल हुए।

बैठक में बनारस स्थित सर्वोदय साधना केंद्र और सर्वोदय प्रकाशन पर सरकार द्वारा बुलडोजर चलाने की सर्वसम्मति से भर्त्सना की गई। मोदी सरकार देश में दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और गरीबों पर ज़ुल्म ढा रही है और जनता से जमा किया गया टैक्स अमीरों पर लुटा रही है। किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और बेरोजगार लोग तबाह हो रहे हैं। जनता में फैलते असंतोष को दबाने केलिए समाज में सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह देश की एकता और लोकतंत्र के लिए बहुत ख़तरनाक है। सरकार लोकतंत्र की उपेक्षा करके मनुवाद लादना चाहती है। गांधीवादियों द्वारा इसका विरोध करने के कारण ही उन पर गोडसेवादियों द्वारा हमला किया जा रहा है।

भागलपुर के सामाजिक संगठन इसके विरोध में आगामी 20 अगस्त को गांधी मूर्ति से जेपी मूर्ति तक मौन जुलूस निकालेंगे। बाद में पदयात्रा भी निकाली जाएगी। नुक्कड़ सभा और कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।

प्रतिवाद सभा गांधी शांति प्रतिष्ठान, भागलपुर जिला लोक समिति, लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, दलित विकास समिति, माइनॉरिटी डेवलपमेंट सोसायटी, विश्व मधुर, माध्यम आदि संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में हुई।
कुमार

– संजय कुमार

Leave a Comment