मेरी आस्था उन करोड़ों करोड़ों भारत-वासियों में है – डॉ राम मनोहर लोहिया

0
lohiya

मैं यह नहीं जानना चाहता हूँ कि राम थे कि नहीं थे।

यह भी नहीं जानना चाहता कि वे परमेश्वर थे या दशरथनंदन !

लेकिन भारत की करोड़ों- करोड़ों जनता जिस रामके नाम के सहारे

अपना सुख- दुःख,जीवन-मरण सबकुछ सहन कर लेती है ।

अपने सब को जिस राम में समर्पित और विसर्जित कर देती है;;

“”””मेरी आस्था उन करोड़ों करोड़ों भारत -वासियों में है”””।

Leave a Comment