Home » भवानी प्रसाद मिश्र की कविता – मेरा दुख

भवानी प्रसाद मिश्र की कविता – मेरा दुख

by Rajendra Rajan
0 comment 11 views

एक पहाड़ से

निकला था मेरा दुख

बियाबानों में से

और बहा फिर वह

मैदानों में

खेतों तक

ले गए उसे लोग

तो वह गया

और हरे किए उसने

घावों की तरह

इनके उनके

सबके सुख

दुख मेरा

एक पहाड़ से निकला था

और पार करके मैदानों को

मिल गया सागर से

कई बातें हुई हैं

इसके साथ

बहुत कुछ गुजरा है इस पर

पहाड़ से सागर तक पहुंचने में

और दुख ने मेरे

ज्यादातर

अच्छा माना है

उस सबको

सिवा इसके कि बना दिए

लोगों ने उसके ऊपर पुल

कि छूने न पाए

मेरा दुख उन्हें!

You may also like

Leave a Comment

हमारे बारे में

वेब पोर्टल समता मार्ग  एक पत्रकारीय उद्यम जरूर है, पर प्रचलित या पेशेवर अर्थ में नहीं। यह राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह का प्रयास है।

फ़ीचर पोस्ट

Newsletter

Subscribe our newsletter for latest news. Let's stay updated!