विषाक्त भोजन खाने से तमिलनाडु के अनाथालय में तीन बच्चों की मौत

0

9 अक्टूबर। तमिलनाडु के तिरुप्पुर में एक निजी अनाथालय में खाना खाने से 3 बच्चों की मौत हो गई और 11 बीमार पड़ गए। इस घटना में भोजन विषाक्तता का संदेह जताया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट कारण नमूनों की जाँच के बाद ही पता चलेगा। जिला कलेक्टर ने बताया, कि निजी अनाथालय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़कों ने बुधवार रात को चावल के साथ रस्सम और लड्डू खाए थे। इसके बाद उनमें से कई को उल्टियां और पेचिश की समस्या हुई। गुरुवार सुबह उन्होंने नाश्ता किया, तो उनकी हालत बिगड़ गई। उनमें से कुछ बेहोश हो गए। सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उन्हें तिरुप्पुर और अविनाशी के सरकारी अस्पतालों में रेफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में तीन लड़कों की मौत हो गई। उनकी उम्र 8 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है। तीन फिलहाल गंभीर हालत में है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव से तत्काल राज्य के अनाथालय में बच्चों की हुई कथित मौत की जाँच करने को कहा है। आयोग ने शीर्ष अधिकारी से मामले में 48 घंटे में जवाब तलब किया है। तिरुप्पुर के जिला कलेक्टर एस. विनीत ने मीडिया के हवाले से बताया कि विषाक्त भोजन की शुरुआती रिपोर्ट के बाद नमूने इकट्ठे कर लिए गए हैं। उन्हें जाँच के लिए भेजा गया है। अगर जाँच में ‘श्री विवेकानंद हॉम फॉर डेस्टिट्यूट’ संस्थान दोषी पाया जाता है तो उसके सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment