
कहते हैं उसको जयप्रकाश!
झंझा सोयी, तूफान रुका
प्लावन जा रहा कगारों में
जीवित है सबका तेज किन्तु
अब भी तेरे हुंकारों में।
दो दिन पर्वत का मूल हिला
फिर उतर सिन्धु का ज्वार गया,
पर, सौंप देश के हाथों में,
वह एक नयी तलवार गया।
जय हो भारत के नये खड्ग,
जय तरुण देश के सेनानी,
जय नयी आग, जय नयी ज्योति,
जय नये लक्ष्य के अभियानी।
स्वागत है, आओ, काल-सर्प के,
फण पर चढ़ चलनेवाले,
स्वागत है, आओ, हवन-कुण्ड में,
कूद स्वयं जलनेवाले।
मुट्ठी में लिये भविष्य देश का,
वाणी में हुंकार लिये,
मन से उतरकर हाथों में,
निज स्वप्नों का संसार लिये।
सेनानी करो प्रयाण अभय,
भावी इतिहास तुम्हारा है,
ये नखत अमाँ के बुझते हैं,
सारा आकाश तुम्हारा है।
जो कुछ था निर्गुण, निराकार,
तुम उस द्युति के आकार हुए,
पीकर जो आग पचा डाली,
तुम स्वयं एक अंगार हुए।
साँसों का पाकर वेग देश की,
हवा तपी-सी जाती है,
गंगा के पानी में देखो,
परछाईं आग लगाती है।
विप्लव ने उगला तुम्हें, महामणि
उगले क्यों नागिन कोई,
माता ने पाया यथा,
मणि पाये बड़भागिन कोई।
लौटे तुम रूपक बन स्वदेश को,
आग भरी कुरबानी का,
अब जयप्रकाश है नाम देश की,
आतुर, हठी जवानी का।
कहते हैं उसको जयप्रकाश,
जो नहीं मरण से डरता है,
ज्वाला को बुझते देख कुण्ड में,
स्वयं कूद जो पड़ता है।
है जयप्रकाश वह, जो न कभी,
सीमित रह सकता घेरे में,
अपनी मशाल जो जला,
बाँटता फिरता ज्योति अँधेरे में।
है जयप्रकाश है वह, जो कि पंगु का
चरण, मूक की भाषा है,
है जयप्रकाश वह, टिकी हुई
जिस पर स्वदेश की आशा है।
हाँ जयप्रकाश है नाम समय की
करवट का, अँगड़ाई का,
भूचाल, बवण्डर के दावों से,
भरी हुई तरुणाई का।
है जयप्रकाश वह नाम जिसे,
इतिहास समादर देता है,
बढ़कर जिसके पदचिह्नों को,
उर पर अंकित कर लेता है।
ज्ञानी करते जिसको प्रणाम,
बलिदानी प्राण चढ़ाते हैं,
वाणी की आग बढ़ाने को,
गायक जिसका गुण गाते हैं।
आते ही जिसका ध्यान,
दीप्त हो प्रतिभा पंख लगाती है,
कल्पना ज्वार से उद्वेलित,
मानस-तट पर थर्राती है।
वह सुनो, भविष्य पुकार रहा,
वह दलित देश का त्राता है,
स्वप्नों का द्रष्टा जयप्रकाश,
भारत का भाग्य विधाता है।
(1946 में जयप्रकाश नारायण जेल से छूटकर आए, तब 21 अप्रैल के दिन पटना में आयोजित सम्मान-सभा में दिनकर ने यह कविता बुलंद आवाज में गायी थी।)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.