कर्नाटक में प्रमुख हस्तियां आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का स्वागत करेंगी

0

30 सितंबर। भारत जोड़ो यात्रा 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश कर रही। कर्नाटक की विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समर्थन में आगे आयी हैं। इनमें सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश गोपाल गौड़ा, राजनीतिक नेता महिमा पटेल और वाईएसवी दत्ता, पर्यावरणविद् सुरेश हेबलीकर, अभिनेता प्रकाश राज, लेखक एस.जी. सिद्धारमैया, बंजागेरे जयप्रकाश, और बी.टी. ललिता नाइक, श्रमिक नेता माइकल बी. फर्नांडीस और सेवानिवृत्त कुलपति सबिहा भूमि गौड़ा और जफेट एस. आदि प्रमुख हैं।

बुधवार को बेंगलुरु में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए योगेंद्र यादव के नेतृत्व में कई प्रगतिशील विचारकों ने कहा, कि जब 30 सितंबर को गुंडलूपेट से होकर यात्रा कर्नाटक में प्रवेश करेगी, तो कर्नाटक में प्रतिष्ठित लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल इसका स्वागत करेगा। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी को आमंत्रित करूंगा जो इस देश को नफरत की राजनीति से बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, यात्रा में भाग लीजिए, भले ही यह एक दिन के लिए ही क्यों न हो। केवल अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से सहयोग करने की नहीं बल्कि सड़कों पर संघर्ष करने की आवश्यकता है।”

Leave a Comment