रीवा में किसानों और युवाओं का आंदोलन, ट्रेन का ट्रायल रोकने से रेलवे का काम प्रभावित

0

28 जनवरी। मध्य प्रदेश के रीवा में शनिवार को बेरोजगारी को लेकर लोगों ने आंदोलन किया। विदित हो कि पिछले 26 सालों से सिंगरौली-ललितपुर रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है। जिसे लेकर सरकार ने युवाओं को रोजगार देने, किसानों को मुआवजा देने के कई वादे किये, लेकिन अभी तक इन वादों को पूरा नहीं किया गया। इस प्रोजेक्ट के इतने साल बीत जाने के बाद भी ना ही किसानों को कोई मुआवजा राशि दी गई, ना ही युवाओं को रोजगार दिया गया।

मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियम के तहत, साल 2019 के बाद भूमि अधिग्रहण मामले में रोजगार नहीं मिलेगा। जिससे नाराज लोगों ने शनिवार को गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर आंदोलन किया। प्रदर्शनकारियों ने मीडिया के हवाले से बताया कि, जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं की जाएंगी तब तक उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं दूसरे आंदोलनकारियों का कहना है, कि माँग पूरी ना होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान रीवा, छतरपुर, सतना, सिंगरौली के किसान व बेरोजगार शामिल हुए। इससे रेलवे काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। 24 घंटे तक ट्रेन को रोक दिया गया था।

Leave a Comment