लोकतंत्र की अस्मिता का सवाल : दो तारीखें

0


— कुमार प्रशांत —

ड़ाई मैदान में थी- एकदम आमने-सामने की! इस मैदान में महात्मा गांधी ने देश से और वाइसराय से दो अलग-अलग बातें कही थीं : देश से कहा कि अब साबरमती आश्रम तभी लौटूँगा, जब आजादी मेरे हाथ में होगी- कुत्ते की मौत भले मरूँ, लेकिन आजादी बिना आश्रम नहीं आऊँगा; दूसरी तरफ वाइसराय को खुली चुनौती दी कि आपको अपना नमक कानून रद्द करना ही पड़ेगा!

आग दोनों तरफ लगी थी, और ऐसे में किसी अमरीकी अखबार वाले ने (आज के मीडिया वाले जरा ध्यान दें) पूछा, इस लड़ाई में आप दुनिया से क्या कहना चाहते हैं?” तुरंत एक कागज की पर्ची पर गांधी ने लिखा : “आई वांट वर्ल्ड सिम्पैथी इन दिस बैटल ऑफ राइट अगेंस्ट माइटमैं सत्ता की अंधाधुंधी बनाम जनता के अधिकार की इस लड़ाई में विश्व की सहानुभूति चाहता हूँ !”

पत्रकार भारत का कोई राहुल गांधी नहीं था, सीधा अमरीका का था; लड़ाई चुनावी नहीं थी, साम्राज्यवाद के अस्तित्व की थी; लेकिन दिल्ली में बैठे वाइसराय ने या लंदन में बैठे उनके किसी आका ने नहीं कहा कि गांधी भारत के आंतरिक मामले में विदेशी हस्तक्षेप को बुलावा दे रहे हैं। 

ऐसा एक बार नहीं, कई बार हुआ कि गांधी ने भारत की आजादी की लड़ाई में दुनिया भर के नागरिकों को भूमिका निभाने का आमंत्रण दिया। उन्होंने सारे ब्रितानी नागरिकों को, सारे अमरीकियों को खुला पत्र लिखा कि वे भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष को ठीक से समझें तथा अपनी-अपनी सरकारों पर दबाव डालें कि वह इस लड़ाई में हमारा समर्थन करे, क्योंकि सत्य व अहिंसा के रास्ते लड़ी जा रही इस लड़ाई से विश्व का व्यापक हित जुड़ा है। कभी कहीं से ऐसी चूं भी नहीं उठी कि गांधी को माफी माँगनी चाहिए कि उन्होंने विदेशी ताकतों को हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप के लिए आमंत्रित किया।

ऐसा नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी व उसकी सरकार को यह इतिहास मालूम नहीं है, लेकिन उसे यह भी तो मालूम है कि इस इतिहास को बनाने में उसका कोई हाथ नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री से लेकर नीचे तक का कोई भी इस इतिहास का जिक्र नहीं करता। वे लगातार वही राग अलापते हैं जो बार-बार हमें बताता है कि जिन्हें वह राग ही नहीं मालूम, उन्हें गान कैसे समझ में आएगा!

राहुल गांधी ने लंदन में जो कुछ कहा, उसमें उनके माफी माँगने जैसा कुछ है ही नही; बल्कि वे माफी माँगेंगे तो बड़े कमजोर व खोखले राजनेता साबित होंगे। भारत के लोकतंत्र के जिस वैश्विक आयाम की बात उन्होंने वहां उठाई, उसने मेरे जैसे लोकतंत्र के सिपाहियों को मुदित किया कि राहुल हमारे लोकतंत्र के इस आयाम को समझते हैं, तथा उसे इस तरह अभिव्यक्त भी कर सकते हैं। यह क्षुद्र दलीय राजनीति का मामला नहीं है, इसलिए पार्टीबाज इसे न समझेंगे, न समझना चाहेंगे। यह मामला सीधा लोकतंत्र की अस्मिता का है।

भारतीय लोकतंत्र का यही वह आयाम है जिसे बांग्लादेश संघर्ष के वक्त जयप्रकाश नारायण ने सारी दुनिया से कहा था :लोकतंत्र किसी देश का आंतरिक मामला नहीं हो सकता। उसका दमन सारे संसार की चिंता का विषय होना चाहिए।

1975 में, चंडीगढ़ की अपनी राजनीतिक नजरबंदी के दौरान जयप्रकाश नारायण ने इंदिरा गांधी को पत्र लिखकर यही समझाना चाहा था। इंदिराजी ने उसे तब नहीं समझा, लेकिन राहुल गांधी को जरूरत लगती है कि लोकतंत्र का दम भरने वाले दुनिया के देश उसे अब समझें। लंदन में उनकी बात का यही संदेश था।

भारत ने जब से संसदीय लोकतंत्र अपनाया है, उसके बाद कोई 75 साल बीत रहे हैं कि वह इस रास्ते से विचलित नहीं हुआ है। उसके साथ या उससे आगे-पीछे स्वतंत्र हुए अधिकांश देशों ने लोकतंत्र का रास्ता छोड़कर कोई दूसरा रास्ता पकड़ लिया है। विचलन हमारे यहाँ भी हुआ है, लेकिन गाड़ी लौटकर पटरी पर आती रही है। आज हमारे लोकतंत्र का अंतरराष्ट्रीय आयाम यह है कि यहाँ यदि यह कमजोर पड़ता है या इसका संसदीय स्वरूप बदलकर कुछ दूसरा रूप लेता है तो संसार भर में लोकतंत्र की दिशा में हो रही यात्रा ठिठक जाएगी या दूसरी पटरी पर चली जाएगी।

संसदीय लोकतंत्र के हमारे प्रयोग के अब अंतरराष्ट्रीय आयाम उभरने लगे हैं। हमारा यह प्रयोग लोकतंत्र की तरफ नये देशों को खींचने का कारण बन रहा है। सत्ता के अतिरेक व सत्ताधीशों की सत्तालोलुपता के खिलाफ सभी तरह के जनांदोलनों के प्रतीक गांधी बन जाते हैं, यह अकारण नहीं है। हमने अपने लोकतंत्र की स्थापना व उसके संचालन में जहाँ गांधी की बेहद उपेक्षा की है वहीं हम व दुनिया भी यह समझ पा रही है कि गांधी लोकतंत्र की पहचान हैं।

हम देख रहे हैं कि दुनिया भर में दक्षिणपंथ की लहर-सी उठी हुई है। वामपंथ या उस जैसा तेवर रखने वाली सत्ताएँ, संसदीय लोकतंत्र को तोड़-मरोड़कर सत्ता पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने में लगी सरकारें बिखरती जा रही हैं और सत्ता पर सांप्रदायिक, धुर जाहिल-पुराणपंथी तत्त्व काबिज हो रहे हैं। ऐसे में हमारा संसदीय लोकतंत्र किसी प्रकाश-स्तंभ की तरह है। वही आशा है कि यह लहर लौटेगी तो संसदीय लोकतंत्र के किनारों पर ठौर पाएगी।

लंदन में राहुल ने इसे हमारे लोकतंत्र का अंतरराष्ट्रीय संदर्भ बताते हुए पश्चिमी लोकतांत्रिक शक्तियों को आगाह किया था कि अपना संसदीय लोकतंत्र बचाने का हम जो प्रयास कर रहे हैं, उसे आप सही संदर्भ में समझें और उसके पक्ष में खड़े हों। आज सब बाजार के आगे सर कटा-झुका रहे हैं। सबसे तेज अर्थव्यवस्था या पाँच खऱब की अर्थव्यवस्था जैसी बातों में किसी प्रकार का राष्ट्रीय गौरव दिखाने वाले लोग यह छिपा जाते हैं कि ऐसा कुछ पाने के लिए संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा व प्रकृति के विनाश की लक्ष्मण-रेखा पार करनी होगी।

इसकी इजाजत हम किसी को कैसे दे सकते हैं कि वह लोकतंत्र के मृत चेहरे को इतना सजा दे कि वह लोकतंत्र जीवित होने का भ्रम पैदा करने लगे? हम मानवीय चेहरे वाला वह लोकतंत्र बनाना चाहते हैं जो अपने हर घटक को जीने का समान अवसर व सम्मान देकर ही स्वयं की सार्थकता मानता है। यहाँ गति दम तोड़ने वाली नहीं, समरसता बनाने वाली होगी- प्रकृति व जीवन के बीच समरसता!

राहुल गांधी ने जो कहा उसके दो ही जवाब हो सकते हैं : भारत सरकार लोकतांत्रिक मानदंडों को झुकाकर, खुद को उनके बराबर बताने का छद्म बंद करे। वह अपना लोकतांत्रिक व्यवहार व प्रदर्शन ऊंचा उठाए कि उसका अपना लोकतांत्रिक चारित्र्य उभर कर सामने आए। राहुल को तीसरा कोई जवाब दिया नहीं जा सकता।

(सप्रेस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here